Sakshi Bansal

Krissann Barretto: वाइट वेडिंग के बाद लाल जोड़े में दिखीं एक्ट्रेस, हिंदू सेरेमनी में लिए सात फेरे

‘कैसी ये यारियां’ फेम एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो ने अपने मंगेतर नाथन करमचंदानी संग दो रीति-रिवाजों से शादी की है।

Source: instagram

नाथन करमचंदानी यूके के रहने वाले हैं और एक इलेक्ट्रिकल तकनीशियन हैं। अक्टूबर 2023 में कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने 22 अप्रैल को वाइट वेडिंग की।

Source: instagram

इसके बाद क्रिसैन बैरेटो और नाथन करमचंदानी ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Source: instagram

हिंदू वेडिंग के दौरान क्रिसैन ने लाल रंग का लहंगा चोली पहना था जबकि उनके दूल्हे राजा वाइट शेरवानी में नजर आए।

Source: instagram

वहीं बात करें क्रिश्चियन वेडिंग की तो एक्ट्रेस वाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने शादी के बाद अपने पति को किस भी किया।

Source: instagram

Next Story