Ruchi Mehra
फिर फूटेगी मिश्रा परिवार के किस्से-कहानियों की गुल्लक, इस दिन से होगी सीजन 4 की OTT पर स्ट्रीमिंग
मिश्रा परिवार के किस्सों और कहानियों की गुल्लक एक बार फिर फूटने वाली है। जी हां, हम बात गुल्लक वेब सीरीज के अगले सीजन की कर रहे हैं। गुल्लक का चौथा सीजन आने वाला है।
Source: IMDB
आज (19 मई) को गुल्लक 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। साथ ही सीरीज की प्रीमियर डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
Source: IMDB
गुल्लक एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती कहानी पर बनी है। सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया गया है।
Source: IMDB
इसका पहला सीजन 2019 में आया था और तीसरा साल 2022 में रिलीज हुआ था। अब दो साल बाद गुल्लक का चौथा सीजन भी आने वाला है।
Source: IMDB
गुल्लक 4 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे इस बार मिश्राजी के छोटे बेटे (अमन) के प्यार और जवानी में बावरे हो रहे हैं। वह एडल्टिंग के दौरान गलत रास्ते की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।
Source: IMDB
मिश्रा फैमिली अमन को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा इस सीजन में अन्नू (वैभव राज) का लव एंगल देखने को मिलेगा।
Source: IMDB
गुल्लक 4 में टीवी एक्ट्रेस हेली शाह की भी एंट्री हो गई है। सीरीज 7 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
Source: IMDB
Next Story