Ruchi Mehra

ऐश्वर्या ही नहीं... इस भारतीय हसीनाओं ने भी Cannes Film Festival 2024 में बिखेरा जलवा; देखें PHOTOS

फ्रांस में शुरू हुए 77वें कान्स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में सितारों के फैशन का जलवा देखने को मिल रहा है। इवेंट में भारतीय हसीनाएं भी रेड कार्पेट पर खूबसूरत अंदाज से तहलका मचा रही हैं।

Source: Instagram

हाथ में लगे प्‍लास्‍टर के बाद भी ऐश्वर्या राय ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में कानस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा ब‍िखेरा। ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में वह बेहद ही खूबसूरत लगीं।

Source: Instagram

ऐश्वर्या ही नहीं और भी कई भारतीय हसीनाओं ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सारी की सारी लाइमलाइट ही लूट लीं।

Source: Instagram

इसमें एक नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी है। उर्वशी के कान्स लुक की काफी चर्चाएं हो रही हैं।

Source: Instagram

वह गुलाबी रंग की फेदरी आउटफिट से लेकर लाल झिलमिलाती गाउन तक कैरी किए नजर आईं। उन्होंने इस दौरान काफी सुंदर लग रही थीं।

Source: Instagram

कान्स में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने भी अपना जलवा दिखाया है। उनके कान्स लुक्स की भी काफी चर्चाएं हो रही हैं।

Source: Instagram

दीप्ति ने ऑरेंज कलर के फुल स्लीव्स गाउन पहना था, जिसे उन्होंने लॉन्ग ट्रेल वाले श्रग के साथ कैरी किया।

Source: Instagram

शार्क टैंक की जज और बिजनेसवुमेन नमिता थापर ने कान्स में डेब्यू किया। मिंट ग्रीन लेग स्लिट गाउन में नमिता बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं।

Source: Instagram

Next Story