राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ ने मिले-जुले रिस्पॉन्स के बीच भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
Source: X
राम चरण की तेलुगू फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम परफॉर्म कर रही है। रिलीज से पहले इसे लेकर काफी हाइप बनी हुई थी लेकिन मूवी को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
Source: X
फिल्म ‘गेम चेंजर’ वीकेंड के बाद से ही काफी कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही थी। डे 4 यानि पहले मंडे को इसने केवल 7.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
Source: Instagram
फिर पांचवे दिन मकर संक्रांति के मौके पर इसकी कमाई में इजाफा देखा गया। रिलीज के बाद पहले मंगलवार को फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Source: X
शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ने केवल पांच दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106.15 करोड़ रुपये हो गया है।
Source: X
‘गेम चेंजर’ ने अबतक सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू में की है जो 71.65 करोड़ रुपये है। हिंदी में 27.65 करोड़, तमिल में 6.42, कन्नड़ में 40 लाख रुपये और मलयालम में 3 लाख रुपये कमाए हैं।
Source: X
बात करें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने पांच दिनों के बाद दुनियाभर में करीब 140.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Source: X