Sakshi Bansal

राहा संग प्लेग्राउंड में खेलते नजर आए रणबीर कपूर, खुद पहन लिया बेटी का हेयरबैंड

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जबसे पिता बने हैं, तबसे उनका ज्यादातर समय अपनी लाडली बेटी राहा संग ही बीतता है। 
 

Source: Varinder Chawla

राहा के साथ रणबीर कपूर एकदम अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। फैंस को भी उनका ये डैडी स्टाइल काफी क्यूट लगता है। इस बीच, बाप-बेटी की नई तस्वीरें सामने आई हैं।
 

Source: Instagram

2 साल की राहा अभी से फैंस की फेवरेट बन गई है। चाहे उसकी प्यारी मुस्कान हो या पैपराजी को फ्लाइंग किस देना, सोशल मीडिया पर अभी से वो काफी पॉपुलर है।
 

Source: Instagram

रणबीर कपूर हाल ही में अपनी बेटी राहा के साथ बाहर खेलने निकले थे। दोनों के स्पोर्ट्स डे की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
 

Source: Varinder Chawla

एनिमल स्टार पिकलबॉल खेलने के लिए गए थे जब वो अपने साथ अपनी लाडली बेटी को भी ले गए। वहां रणबीर ने राहा का काफी ध्यान रखा और उसके साथ भी खेलते नजर आए।

Source: instagram

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में बाप-बेटी को प्ले ग्राउंड में भागते और मस्ती करते देखा जा सकता है। रणबीर ने राहा का हेयरबैंड अपने सिर पर पहन रखा था।

Source: instagram

रणबीर को राहा के हेयरबैंड के साथ देख फैंस का दिल पिघल गया है। वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस क्यूट हरकत पर प्यार बरसा रहे हैं।

Source: instagram

Next Story