Priyanka Yadav

Alia Bhatt ने थाइलैंड में मनाया वेकेशन, बिकिनी तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा; Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने थाइलैंड वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्हें खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। 

Source: aliabhatt/Instagram

आलिया न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भट्ट और कपूर परिवार संग थाइलैंड गई थीं। अब उन्होंने अपनी मस्तीभरे पल की झलक दिखाई है जो खूब मजेदार है। 

Source: aliabhatt/instagram

राहा की मॉम ने फैमिली संग क्वालिटी टाइम तो बिताया ही साथ ही खुद के लिए भी इस पल को यादगार बनाया। उन्होंने बिकीनी में Beach पर गोते लगाए, जेट स्की की राइडिंग का लुत्फ उठाया। 

Source: aliabhatt/instagram

एक्ट्रेस छुट्टियों में भी अपनी फिटनेस का ख्याल रखना नहीं भूलीं। इसकी झलक भी उन्होंने जिम से शेयर की तस्वीर में दिखाई। 

Source: aliabhatt/instagram

आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ भी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। 

Source: aliabhatt/Instagram

इससे पहले आलिया भट्ट ने पति रणबीर और बेटी राहा संग भी तस्वीर शेयर की थी। इसके अलावा पूरी फैमिली की तस्वीर भी धड़ल्ले से वायरल हुई थी जिसमें परिवार सुकून के पल बिताता दिखा। 

Source: X

फिलहाल आलिया भट्ट की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। 

Source: aliabhatt/Instagram

Next Story