Sakshi Bansal

हूबहू राहा जैसी… आतिफ असलम ने रिवील किया बेटी का चेहरा, फैंस को आई इस स्टारकिड की याद

मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने आखिरकार अपनी बेटी हलीमा का चेहरा रिवील कर दिया है। उन्होंने बेटी के पहले बर्थडे पर उसकी फोटो शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है।

Source: @atifaslam/instagram

आतिफ असलम ने हमेशा अपनी लाडली को मीडिया की नजरों से छुपाकर रखा था। अब 23 मार्च को उसके पहले बर्थडे पर उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।

Source: @atifaslam/instagram

आतिफ ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वह बेबी हलीमा को गोद में उठाते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो हलीमा की सोलो है जिसने फैंस का दिल चुरा लिया है।

Source: @atifaslam/instagram

व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने और दो चोटी बनाए हलीमा काफी प्यारी लग रही थीं। फैंस उसकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं।

Source: @atifaslam/instagram

जबसे हलीमा की फोटो सामने आई है, फैंस को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा की याद आ गई है।

Source: instagram

Next Story