Sakshi Bansal

कृति खरबंदा ने ब्लू लहंगे में लगाई स्टेज पर आग, पति पुलकित सम्राट संग किया रोमांटिक डांस

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने आज यानि 22 मार्च को अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं जिसमें कपल का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

Source: instagram

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी शादी की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रहे हैं। मेहंदी के बाद अब कपल के संगीत की झलक सामने आई है।

Source: instagram

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को मानेसर के एक ग्रैंड रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। वहीं कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी आयोजित किए गए।

Source: instagram

कृति ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “संगीत शायद सबसे एपिक सेलिब्रेशन था। कोई साइड नहीं थी, केवल एक बड़ा परिवार दो बच्चों को सेलिब्रेट करने के लिए साथ आया था। सम्राट और खरबंदा परफेक्ट टीम थे”।

Source: instagram

संगीत पर एक्ट्रेस ने ब्लू ग्लिट्री लहंगा पहना था। तस्वीरों में कपल को डांस फ्लॉर पर मस्ती करते देखा जा सकता है। वहीं दोनों के रोमांटिक डांस की झलक भी खूब वायरल हो रही है।

Source: instagram

Next Story