Ruchi Mehra

आरती सिंह की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे मामा Govinda, इन सितारों ने भी शिरकत; PHOTOS

एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी जिंदगी के नए फेज की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। 38 साल की आरती दुल्हन बन गई हैं।

Source: Arti Singh

आरती आज (25 अप्रैल) को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी रचा रही हैं। दोनों मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे।

Source: Arti-Deepak

दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लाने इस्कॉन मंदिर पहुंच गए हैं। सफेद घोड़ी पर चढ़ वह अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे। इस दौरान दीपक सफेद शेरवानी में खूब जंचे। उन्होंने सफेद रंग की ही पगड़ी बांध रखी थीं।

Source: Arti Husband Deepak

दूल्हे बने दीपक चौहान की तो शादी से पहली झलक सामने आ गई है। सभी को इंतजार दुल्हन बनीं आरती सिंह की पहली झलक का है।

Source: Arti Singh Wedding

आरती सिंह की शादी में मेहमानों की तस्वीरें भी सामने आई है। कई सेलेब्स उनके इस खास दिन पर आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं।

Source: Arti Singh

लिस्ट में सबसे खास नाम गोविंदा का है। मामा गोविंदा शादी में आएंगे या नहीं, इस पर संस्पेंस बना हुआ था। हालांकि वो अपनी भांजी को आशीर्वाद देने के लिए आए।

Source: Govinda

भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह का भी वेडिंग लुक सामने आ गया है। दोनों व्हाइट आउटफिट में मैचिंग करते नजर आए। कृष्णा और कश्मीरा ने अपने बच्चों के साथ पोज दिया।

Source: Krushna-Kashmeera

गेस्ट लिस्ट में आरती सिंह की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस बिपाशा बसु का भी नाम शामिल हैं। बिपाशा अपने पति करण के साथ आरती की शादी में पहुंची। दोनों ने एक साथ पोज भी दिए।

Source: Karan-Bipasha

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपने फ्रेंड और एक्टर अंकित गुप्ता के साथ शादी में शामिल होने पहुंची। दोनों ने एक साथ पोज भी दिए।

Source: Priyanka-Ankit

आरती सिंह की शादी में रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में को-कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबरा, शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी के साथ ही विशाल आदित्य सिंह को स्पॉट किया गया।

Source: Shefali-Vishal-Paras

इसके अलावा शो में उनकी साथी रह चुकीं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा भी आरती सिंह की शादी में शामिल होने पहुंची। इस दौरान वह साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

Source: Mahira

Next Story