Sakshi Bansal

Kubera की शूटिंग करते नजर आए धनुष और रश्मिका मंदाना, सेट से VIDEO लीक

धनुष और रश्मिका मंदाना इन दिनों मुंबई में फिल्म 'कुबेर' की शूटिंग कर रहे हैं। सेट से दोनों की तस्वीरें लीक हो गई हैं।

Source: Varinder Chawla

शूटिंग सेट से धनुष और रश्मिका मंदाना का वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म से उनका लुक भी देखने को मिल रहा है।

Source: Varinder Chawla

लीक हुई तस्वीरों में रश्मिका सिंपल चूड़ीदार सेट में नजर आ रही हैं जबकि धनुष ने फॉर्मल सूट पहना होता है।

Source: Varinder Chawla

'कुबेर' का निर्देशन शेखर कम्मुला द्वारा किया जा रहा है। ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसका 8 मार्च को फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज किया गया था।

Source: DNSMovies/X

'कुबेर' में धनुष, रश्मिका के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में नागार्जुन कथित तौर पर एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं।

Source: X

Next Story