Sakshi Bansal

पापा रणबीर का हाथ थामे चल रही थी बेबी राहा, आलिया भट्ट ने चुपके से खींच ली फोटो

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा की एक क्यूट फोटो शेयर की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Source: instagram

आलिया भट्ट ने रणबीर और राहा की जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों की बैक दिख रही है। नन्ही राहा ने अपने पापा का हाथ पकड़ा हुआ था।

Source: Instagram

फोटो में रणबीर ग्रीन टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। वहीं लाडली राहा ने येलो कलर की फ्रॉक पहनी हुई है।

Source: instagram

इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- कैप्शन की कोई जरूरत नहीं। ये फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है।

Source: Varinder Chawla

आलिया इन दिनों बच्चों के लिए अपनी पहली पिक्चर बुक 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम' की लॉन्च को लेकर सुर्खियों में हैं।

Source: aliabhatt/Instagram

Next Story