Sadhna Mishra

इन सितारों की पलभर में मेकर्स ने निकाल दी हेकड़ी, धक्के मारकर शोज से जा चुके हैं निकाले

अक्सर सुनने में आता है कि इस टीवी स्टार ने चलते-फिरते शो को लात मार दी है, लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ सितारों को धक्के मारकर शो से बाहर निकाला जा चुका है।

Source: Freepik

दरअसल, टीवी के कुछ सितारों की लापरवाही और अकड़ ने मेकर्स की नाम में दम कर दिया था, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Source: Freepik

मेकर्स ने जिन सितारों को धक्के मारकर शो से बाहर निकाल है उसमें टीवी की संस्कारी बहू अंकिता लोखड़े का नाम भी शामिल है।

Source: instagram

करण सिंह ग्रोवर को उनके अकड़ू रवैये और लापरवाही के कारण 'कुबूल है' से निकाल दिया गया था। उनकी जगह राकेश बापट ने ली थी।

Source: instagram

करण पटेल के गर्म मिजाज से हर कोई वाकिफ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कस्तुरी' के सेट पर उनकी और शुभांगी अत्रे की लड़ाई हो गई थी। इसके बाद उन्हें शो से हटा दिया गया था।

Source: instagram

सोनारिका भदौरिया फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगी थीं। उनका व्यवहार 'देवों के देव: महादेव' के सेट पर बाकी टीम को परेशान करने लगा था। ऐसे में सोनारिका को पूजा बोस से रिप्लेस कर दिया गया।

Source: instagram

जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शोषण का आरोप लगाया था। इस चक्कर में उन्हें शो से भी हाथ धोना पड़ा।

Source: instagram

टीवी की संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे का 'कॉमेडी सर्कस' में रवैया खराब हो गया। उनका सेट पर लेट आना और परफॉर्मेंस खराब होने की वजह से उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया।

Source: instagram

Next Story