Ruchi Mehra
इन 8 TV एक्ट्रेस की नहीं चल पाई शादी, फिर प्यार से किया तौबा; आजतक हैं अकेली
जेनिफर विंगेट से लेकर रश्मि देसाई तक टेलीविजन की ऐसी कई मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में तो खूब सफलता पाई, लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिल पाया।
Source: Rashami Desai
इन एक्ट्रेसेस ने शादी तो रचाई लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। इसके बाद इन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की और आजतक अकेली ही जी रही हैं।
Source: Sanjeeda Sheikh
लिस्ट में पहला नाम है टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का। जेनिफर ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई। दो साल में ही दोनों अलग हो गए।
Source: Jennifer Winget
इसके बाद जेनिफर ने दूसरी शादी नहीं की। वह अकेली ही रह रही हैं। वहीं, करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली।
Source: Jennifer Winget
उतरन फेम एक्ट्रेस रश्मि की शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। नंदीश संधू के साथ उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस अकेली रह रही हैं।
Source: Rashami Desai
सारा खान ने अली मर्चेंट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया। सारा आज भी अकेली ही हैं।
Source: Sara khan
वाहबिज ने मधुबाला फेम एक्टर विवियन डासना से शादी की थी। बाद में दोनों का डिवोर्स हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने शादी नहीं रचाई।
Source: vahbiz dorabjee
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की शादी भी टिक नहीं पाई। डिवोर्स के बाद उन्होंने अपने दो बेटों को अकेले पाला।
Source: Urvashi Dholakia
जूही परमार ने सचिन श्रॉफ शादी के बाद अलग हो गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी नहीं की।
Source: Juhi Parmar
एक्ट्रेस संजीदा शेख और आमिर अली की राहें भी जुदा हो चुकी हैं। दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने काम पर फोकस कर रही हैं।
Source: Sanjeeda Sheikh
रिद्धि डोगरा टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने एक्टर राकेट बापट से शादी रचाई थी, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं। रिद्धि अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
Source: Ridhi Dogra
Next Story