Ruchi Mehra

टूटी दो शादियां, बच्चों को अकेले पाला; अब 10 साल छोटे एक्टर को डेट कर रहीं 43 साल की Shweta Tiwari?

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने प्रोजेक्ट्स के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। श्वेता ने दो शादियों की। उनकी दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं।

Source: Shweta Tiwari

इन दिनों एक्टर्स का नाम एक फेमस एक्टर के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि श्वेता खुद से 10 साल छोटे 'इमली' फेम एक्टर फहमान खान को डेट कर रही हैं।

Source: Shweta Tiwari

ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि श्वेता तिवारी के दूसरे अभिनव कोहली ने की। उन्होंने कहा था कि श्वेता और फहमान का अफेयर चल रहा है, जिसके बाद इस पर खूब चर्चाएं होने लगीं।

Source: Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी ने तो पहले ही इन खबरों को गलत बता दिया था। अब एक्टर फहमान खान ने भी इस पर खुलकर बात की है।

Source: Shweta Tiwari

एक इंटरव्यू में फहमान ने कहा कि जब उन्होंने और श्वेता ने डेटिंग की खबरें सुनी थीं, तब इस पर खूब हंसा करते थे। हम सोचते थे कि क्या पागल लोग हैं। पूरा टाइम मैं गुरु चेला करे जा रहा हूं और ये अलग ही लीग

Source: Fahmaan Khan

फहमान ने आगे कहा कि लोग उन्हें कैसेनोवा समझते हैं। कई महिलाओं के साथ उनका नाम जोड़ा गया। अगर कोई ऐसा समझना चाहता है तो समझ सकता। उन्हें इस टैग से कोई समस्या नहीं।

Source: Fahmaan Khan

बता दें कि फहमान खान इमली में काम कर मशहूर हुए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सुबुंल तौकीर खान भी नजर आईं। खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Source: Fahmaan-Sumbhul

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी और दूसरी अभिनव कोहली से हुई थीं। दोनों ही शादियां चल नहीं पाईं। इसके बाद श्वेता ने पलक तिवारी और रेयांश की अकेले की परवरिश की।

Source: Shweta Tiwari

Next Story