Shubhamvada Pandey

IPL ऑक्शन के बाद अब WPL की बारी, जानें कब और कहां होगी विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी?

WPL 2025 Player Auction List का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। 120 खिलाड़ियों को आखिरी लिस्ट में जगह मिली है। 
 

Source: x

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इससे पहले दो बार ऑक्शन आयोजित हो चुका है।

Source: x

जिन 120 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। उनमें 91 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 29 ओवरशीज प्लेयर हैं, जिनमें 3 एसोसिएट नेशन्स से शामिल किए गए हैं।

Source: x

इस बार के ऑक्शन में भारत की 82 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जबकि 8 अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर्स भी ऑक्शन का हिस्सा हैं।

Source: x

भले ही 120 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन सिर्फ 19 स्लॉट ही 5 टीमों में खाली हैं।

Source: x

5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी खाली हैं। इस तरह ये ऑक्शन बहुत ही ज्यादा मिनी होगा। 

Source: x

बेंगलुरु में ऑक्शन रविवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।

Source: x

Next Story