WPL 2025 Player Auction List का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। 120 खिलाड़ियों को आखिरी लिस्ट में जगह मिली है।
Source: x
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इससे पहले दो बार ऑक्शन आयोजित हो चुका है।
Source: x
जिन 120 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। उनमें 91 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 29 ओवरशीज प्लेयर हैं, जिनमें 3 एसोसिएट नेशन्स से शामिल किए गए हैं।
Source: x
इस बार के ऑक्शन में भारत की 82 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जबकि 8 अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर्स भी ऑक्शन का हिस्सा हैं।
Source: x
भले ही 120 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन सिर्फ 19 स्लॉट ही 5 टीमों में खाली हैं।
Source: x
5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी खाली हैं। इस तरह ये ऑक्शन बहुत ही ज्यादा मिनी होगा।
Source: x
बेंगलुरु में ऑक्शन रविवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।
Source: x