ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी इस वक्त टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Source: instagarm
नीतिश कुमार रेड्डी ने पहली तीन टेस्ट पारियों में ही अपने ऑलराउंडर खेल का नमूना पेश किया।
Source: instagarm
नीतिश कुमार रेड्डी ने इन 3 टेस्ट पारियों में 60.50 की औसत से 121 रन बना लिए हैं। नीतिश का जन्म विशाखापट्टनम में 2003 में हुआ था।
Source: instagarm
नीतिश के पिता हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम करते थे। नीतिश लोअर मीडिल क्लास से तालुक रखते हैं। नीतिश को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने नौकरी छोड़ दी और परिवार ने गरीबी में गुजारा किया।
Source: instagarm
नीतिश रेड्डी के परिवार ने भले उस वक्त गरीबी में समय गुजारा लेकिन आज उनका परिवार करोड़ों का मालिक है। आइए जानते हैं कितनी है नीतिश रेड्डी की नेटवर्थ?
Source: instagarm
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतिश रेड्डी की नेटवर्थ 8 से 15 करोड़ के बीच है। नीतिश रेड्डी की आईपीएल सैलरी 6 करोड़ रुपए हैं।
Source: instagarm
जल्द ही नीतिश के बीसीसीआई से ईनामी राशि मिलने वाली है। वे जैसे ही तीन टेस्ट खेल लेगें BCCI के सेंट्रल कॉन्टैक्ट में शामिल हो जाएंगे। बीसीसीआई की सी कैटेगरी में उन्हें 1 करोड़ रूपए मिलेंगे।
Source: instagarm