श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वो साल 2025 में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Source: X
दूसरे वनडे में श्रीलंका को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी का विकेट लेकर हैट्रिक लगाई।
Source: X
तीक्षणा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। ओवरऑल बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 गेंदबाजों ने हैट्रिक लिए हैं।
Source: X
महेश तीक्षणा की हैट्रिक से राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद खुश हो रही होगी क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में आरआर ने उन्हें खरीदा था।
Source: X
आईपीएल 2024 में तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। धोनी की टीम उन्हें छोड़कर पछता रही होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर राहुल द्रविड़ खुश होंगे।
Source: X
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे।
Source: X
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 142 रनों पर ढेर हो गई। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
Source: X