Ritesh Kumar

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 15 खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम का हिस्सा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया जीत की पटरी पर वापसी करने को बेताब होगी। रोहित एंड कंपनी का अगला मेन मिशन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। 

Source: X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारतीय टीम को ग्रुप-A में रखा गया है जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा।

Source: AP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी को ODI टीम में जगह मिल सकती है। 
 

Source: PTI

यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर टीम में जगह मिल सकती है, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी हार्दिक के साथ दूसरे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में चुने जा सकते हैं। 
 

Source: AP

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या

Source: AP

रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई
 

Source: AP

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयनकर्ता जल्द टीम इंडिया की घोषणा कर सकते हैं। मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से तीन ODI मैच खेलेगी।

Source: BCCI

Next Story