Shubhamvada Pandey
AFG vs AUS: अफगानी शेरों के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, अफगानिस्तान की जीत के ये रहे पांच हीरो
टी20 वर्ल्ड कप में अफगान के शेरों ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान की जीत के ये रहे पांच हीरो।
Source: AP
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज ने काफी मुश्किल समय पर भी अपना संयम नहीं खोया और अर्धशतकीय पारी खेलकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Source: AP
इब्राहिम जादरान ने गुरबाज का शुरुआत से अच्छा साथ निभाया और शतकीय साझेदारी की। जादरान लगातार स्ट्राइक रोटेट कर कंगारुओं पर प्रेशर बना रहे थे।
Source: AP
राशिद खान भले ही गेंद से केवल एक विकेट ले पाए हो लेकिन उनकी कप्तानी काफी शानदार रही। राशिद ने जिस तरह से गुलबदीन का उपयोग किया उसकी हर कोई जमकर सराहना कर रहा है।
Source: AP
गुलबदीन नईब ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके। नईब ने मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और पैट कमिंस को आउट किया।
Source: AP
नवीन उल हक ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट लिया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद भी वे नहीं रुके। नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन विकेट झटके।
Source: Instagram
Next Story