सिर्फ पैट कमिंस नहीं ये पाकिस्तानी गेंदबाज भी ले चुका है 2 लगातार हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। कमिंस ने एक बार फिर हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी।
Source: Disney+ Hotstar
पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 18वीं ओवर की अंतिम गेंद और फिर 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट चटकाया।
Source: BCCI
हालांकि, उनके इस स्पेशल कारनामे के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मुकाबला हार गई। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया।
Source: afghanistan cricket
बता दें कि पैट कमिंस इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक टू बैक हैट्रिक लेने वाले एकलौते गेंदबाज नहीं हैं। इससे पहले भी ये चमत्कार हो चुका है।
Source: Amazon Prime
पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी इंटरनेशनल मैचों में दो लगातार हैट्रिक ले चुके हैं। वसीम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ 1999 में हुए टेस्ट सीरीज के दौरान ये कमाल किया था।
Source: A Sports/YouTube
ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में दो बार हैट्रिक ली है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1912 में एक टेस्ट मैच के दौरान ये कारनामा किया था।