पब्लिश्ड 08:16 IST, June 19th 2024

कोहली क्रिकेट के ही नहीं, इस चीज के भी हैं 'किंग'… बड़े से बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार को छोड़ा पीछे

Virat Kohli Most Valued Celebrity: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर तो हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी हैं ही, अब वह सबसे ज्यादा वैल्यूबल भी बन गए। जानिए उनकी ब्रांड वैल्यू-

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
England cricketer Daniel Wyatt, who proposed to Kohli, gets married
विराट कोहली बने मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी | Image: ICC

Virat Kohli Most Valued Celebrity: विराट कोहली फेम के मामले में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं। वह इंस्टाग्राम पर तो हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी हैं ही, अब वह सबसे ज्यादा वैल्यूबल भी बन गए हैं। उन्होंने भारत के मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी बनने के मामले में बड़े से बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार को भी पीछे छोड़ दिया है।

क्रॉल ने सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रैंकिंग 2023 पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक, पिछले एक साल में किंग कोहली की ब्रांड वैल्यू करीब 29% बढ़ गई है।

विराट कोहली ने इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार्स को पछाड़ा

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा से शादी करने के बाद जाहिर तौर पर विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू और फेम में काफी इजाफा हुआ है। ये कपल के रूप में भी कई ब्रांड को प्रमोट करते हैं जिससे दोनों की ही ब्रांड वैल्यू काफी हद तक बढ़ी है।

(image- BCCI)

लिस्ट में सबसे ऊपर किंग कोहली का नाम है जिनकी ब्रैंड वैल्यू 227.9 मिलियन डॉलर है। विराट कोहली के बाद रणवीर सिंह हैं, जो कुल 203.1 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सिंबा स्टार ने 2022 में 181.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में टॉप किया था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की ब्रांड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर थी। अब उलटफेर हो गया है और कोहली पहले नंबर पर और रणवीर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू 

लिस्ट में एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। जहां धोनी की ब्रांड वैल्यू 95.8 मिलियन डॉलर है, वहीं मास्टर ब्लास्टर की 91.3 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू दर्ज की गई है। बता दें कि इस लिस्ट में भी धोनी नंबर 7 पर ही हैं और तेंदुलकर नंबर 8 पर हैं। 

बॉलीवुड सितारों की बात करें अक्षय कुमार 111.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे नंबर पर और आलिया भट्ट 101.1 मिलियन डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं। 96 मिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर मॉम टू बी दीपिका पादुकोण हैं। वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन 83.6 मिलियन डॉलर के साथ नौवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ेंः 'हद में रहो...' हारिस रऊफ मारपीट विवाद में आया पूर्व खिलाड़ी का बयान, हसन अली ने क्या कह दिया?

अपडेटेड 10:31 IST, June 19th 2024

Recommended