sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:58 IST, January 22nd 2025

तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग लगने से कम से कम 76 लोगों की मौत

तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में मंगलवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।

Turkey ski resort hotel fire
Turkey ski resort hotel fire | Image: AP

तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में मंगलवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी। येरलिकाया ने कहा कि मृतकों में से 45 की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य  की पहचान के प्रयास जारी हैं।

येरलिकाया ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में 76 लोगों की जान चली गई। बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने इस घटना की जांच के तहत नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

होटल में  ठहरे थे 234 मेहमान

सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई। निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

ऊंची चट्टान पर 161 कमरों वाला होटल

कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं। होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के ढांचे से आग तेजी से फैली होगी। 161 कमरों वाला यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की 500 अरब US डॉलर की AI पहल की घोषणा

अपडेटेड 12:58 IST, January 22nd 2025