पब्लिश्ड 07:44 IST, August 11th 2024
JLN स्टेडियम में टफमैन हाफ मैराथन 2024, मीनाक्षी ने दिखाई हरी झंडी; दिल्ली में आज ट्रैफिक से संभलें
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज 'टफमैन हाफ मैराथन दिल्ली-2024' हो रही है, दिल्ली में आज ट्रैफिक से संभल कर चलने की जरूरत है।
Meenakshi Flagged off toughman half marathon 2024: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज 'टफमैन हाफ मैराथन दिल्ली-2024' हो रही है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि, दिल्ली में आज ट्रैफिक से संभल कर चलने की जरूरत है, ऐसे में आप अगर आज दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाले हैं खास कर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आस पास वाले इलाकों से तो आप थोड़ा ज्यादा वक्त लेकर निकल सकते हैं। टफमैन हाफ मैराथन को बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
टफमैन हाफ मैराथन 2024 का आयोजन
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आज 'टफमैन हाफ मैराथन 2024' आयोजित की गई है। जो तीन कैटेगरी 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की है। बताया जा रहा है कि इस मैराथन में करीब 5 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में इतने सारे लोग जब एक साथ रास्तों पर दौड़ेंगे तो यकीनन दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक लगेगा। इसलिए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस मैराथन को लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मैराथन की वजह से जिन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है उसकी जानकारी दी गई है। रविवार सुबह 8:30 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मैक्समूलर मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, आर्च बिशप मार्ग, जेएलएन रोड और मथुरा रोड पर यातायात को जरूरत पड़ने पर रोका या फिर मोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट की अपील पर फैसला सुनाने की समयसीमा बढ़ाई, योगेश्वर दत्त बोले- 'उम्मीद है कुछ अच्छा हो'
मेट्रो, बस या सार्वजनिक परिवान इस्तेमाल करने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है। दिल्लीवालों से अपील की गई है कि वह इन सड़कों से बचें और आने जाने के लिए मेट्रो, बस या फिर बाकी सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। साथ ही अगर आप एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर ISBT जा रहे हैं, तो समय पर पहुंचने के लिए घर से थोड़ा पहले निकलें।
यह भी पढ़ें : BREAKING: बांग्लादेशी बताकर झुग्गियां तोड़ने वाले पिंकी चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपडेटेड 11:09 IST, August 11th 2024