Download the all-new Republic app:

Published 12:07 IST, September 21st 2024

QUAD सम्मेलन से पहले अमेरिकी सांसदों ने लॉन्च किया 'क्वाड कॉकस', जानिए क्यों है खास?

अमेरिका में क्वाड सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जो चार देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान) का एक ग्रुप है। सम्मेलन से पहले अमेरिकी सांसदों ने एक क्वाड कॉकस का गठन किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


QUAD Summit | Image: AP

QUAD Summit 2024: अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ के गठन की घोषणा की। क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले यह घोषणा की गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित अपने आवास में आमंत्रित किया है।

क्वाड नेता शिखर सम्मेलन के दौरान बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा, सार्वजनिक-निजी भागीदारी, जलवायु, स्वास्थ्य, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों तथा अंतरिक्ष जैसे विषयों पर प्रमुख पहलों पर चर्चा कर सकते हैं।

कांग्रेस सदस्य अमी बेरा, रॉब विटमैन और सीनेटर टैमी डकवर्थ व पेट रिकेट्स ने क्वाड कॉकस के गठन की घोषणा की। बेरा ने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र के वैश्विक सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ ही यह आवश्यक है कि अमेरिका हमारे क्वाड भागीदारों के साथ संबंधों को मजबूत करना जारी रखे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्वाड कॉकस की शुरुआत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और जलवायु जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देकर हम सभी के लिए एक सुरक्षित और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।’’ विटमैन ने कहा, ‘‘अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग हिंद-प्रशांत की भविष्य की स्थिरता के लिए अहम है।’’

यह भी पढ़ें: लेबनान पेजर ब्लास्ट से क्यों जुड़ रहा केरल का कनेक्शन, दर्जी के बेटे की क्या है भूमिका?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:07 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.