Published 20:33 IST, October 29th 2024
US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में, ट्रंप-हैरिस ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किये
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ के अंतिम चरण के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे पर तीखे हमले बोले।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ के अंतिम चरण में प्रवेश करने के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन राज्यों के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर तीखे हमले बोले जो इस बेहद कड़े मुकाबले का नतीजा तय कर सकते हैं।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने सोमवार को अटलांटा में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में मैककैमिश पवेलियन में एक रैली को संबोधित किया। ट्रंप ने रैली में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी तुलना नाजियों से करने के प्रयासों को खारिज कर दिया।
उन्होंने जॉर्जिया की राजधानी में कहा, ‘‘कमला और उनके चुनाव अभियान की सबसे नयी बात यह है कि जो कोई भी उन्हें वोट नहीं दे रहा है वह नाजी है।’’
जॉर्जिया चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन सात राज्यों में से एक है जो पांच नवंबर के चुनाव को निर्णायक रूप से किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मोड़ सकता है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं नाजी नहीं हूं... मैं एक नाजी के विपरीत हूं।’’ ट्रंप ने हैरिस को फासीवादी कहकर उनकी आलोचना की। ट्रंप ने कहा, ‘‘वह फासीवादी हैं।’’ न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ट्रंप की रविवार की रैली के बाद हैरिस की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने इसकी तुलना आयोजन स्थल पर 1939 की नाजी सभा से की।
इस सप्ताह अंतिम राष्ट्रव्यापी सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 47 प्रतिशत संभावित मतदाता हैरिस का समर्थन करते हैं और इतने ही मतदाता चुनाव में ट्रंप का समर्थन करेंगे।
न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज की ओर से 20 से 23 अक्टूबर तक किये गए अंतिम राष्ट्रीय सर्वेक्षण में, दोनों उम्मीदवार 48 प्रतिशत के साथ बराबरी पर रहे। शेष चार प्रतिशत मतदाताओं को अभी अपनी प्राथमिकता तय करनी है।
फाइनेंशियल टाइम्स और मिशिगन यूनिवर्सिटी के रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा किए गए एक अलग सर्वेक्षण से पता चला है कि 44 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ट्रंप पर भरोसा किया, जबकि 43 प्रतिशत ने हैरिस पर भरोसा किया।
हालांकि, ‘फाइव थर्टीएट पोल ट्रैकर’ के विश्लेषण से पता चला है कि हैरिस को 1.7 प्रतिशत अंकों के साथ ट्रंप पर थोड़ी बढ़त हासिल है।
व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए सफल उम्मीदवार को 538 में से 270 ‘इलेक्टोरल वोट’ हासिल करने होंगे।
Updated 20:33 IST, October 29th 2024