Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:35 IST, September 14th 2024

US चुनाव के लिए स्पेस से वोट देंगी Sunita Williams, धरती से 400KM ऊपर मतदान के लिए NASA का खास प्लान

सुनीता ने स्पेस से वोटिंग करने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। मुस्कुराते हुए वह बोलीं कि यह कितना अलग होगा कि हम स्पेस से वोट देंगे।

NASA astronauts Sunita Williams, left, and Butch Wilmore | Image: AP

Sunita Williams News: 8 दिनों के मिशन पर स्पेस में गए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 महीने के लिए वहां फंस गए। फरवरी 2025 में उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। इस बीच दोनों अंतरिक्ष से ही अपना वोट डालने की तैयारी में हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं, जिसके लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ही मतदान करने की योजना बना रहे हैं। दोनों का कहना है कि वोट डालना एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है। धरती से 400 किलोमीटर ऊपर रहकर मतदान करने के लिए वह उत्साहित हैं।

अमेरिकी चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे सुनीता और बुच

शुक्रवार (13 सितंबर) को देर रात 12.15 बजे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने ISS से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए। सुनीता और बुच ने कहा कि वह अमेरिकी चुनाव में स्पेस से वोटिंग करेंगे।

वोटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बुच विल्मोर ने कहा कि उन्होंने आज ही वोट देने से जुड़ी चुनावी प्रक्रिया शुरू की दी है। उन्होंने कहा कि यह एक जरूरी ड्यूटी है। NASA ये सुनिश्चित कर रहा कि हम वोट दे सकें।

'स्पेस से वोट देने के लिए उत्साहित हूं'

वहीं सुनीता ने स्पेस से वोटिंग करने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। मुस्कुराते हुए वह बोलीं कि यह कितना अलग होगा कि हम स्पेस से वोट देंगे। इस दौरान सुनीता और बुच ने अमेरिकी चुनाव में वोट डालने के लिए नासा से पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट की।

कब होगी सुनीता विलियम्स की वापसी?

बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले साल एलन मस्क की स्पेसएक्स कैप्सूल से वापस लौटेंगे। उनको स्पेस में ले जाने वाली बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल तकनीकी समस्याओं की वजह सुरक्षित नहीं मानी गई और इसलिए ही उनकी वापसी में देरी हो रही है। 7 सितंबर को ही स्टारलाइनर उनके बिना ही वापस लौट आया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने यह भी कहा कि उन्हें अंतरिक्ष में रहना पसंद हैं। वह बोलीं कि यह मेरी खुशी की जगह है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपनी मां के साथ कीमती समय बिताने के अवसर खोने की वजह कुछ समय के लिए परेशान हो गईं थी।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams किस हालत में Space में रह रहीं हैं? Recycled Urine पीने के लिए क्यों हुई मजबूर?
 

Updated 08:35 IST, September 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.