पब्लिश्ड 14:03 IST, January 15th 2025
बाइडन ने कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा की
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में दो स्थलों को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित किया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में दो स्थलों को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित किया। लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग के कारण ये घोषणा स्थगित कर दी गई थी। ये राष्ट्रीय स्मारक मूल अमेरिकी जनजातियों के सम्मान में बनाए जाएंगे तथा मनोरम दृश्यों वाले पर्वतीय क्षेत्रों और रेगिस्तानों को खनन एवं ऊर्जा विकास के कार्यों से बचाएंगे।
बाइडन ने व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।
राष्ट्रपति छह जनवरी को कैलिफोर्निया पहुंचे, लेकिन उनके लॉस एंजिलिस पहुंचने से पहले ही तेज हवाओं के कारण जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके कारण अधिकारियों को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
बाइडन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास चकवाला राष्ट्रीय स्मारक और उत्तरी कैलिफोर्निया में सत्तित्ला हाइलैंड्स राष्ट्रीय स्मारक की औपचारिक रूप से घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद थी कि इसकी घोषणा उसी स्थान पर होती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’’ कार्यक्रम में बाइडन ने कहा कि जब उनके बच्चे छोटे थे तो वह अपने बच्चों को हर साल देश के राष्ट्रीय स्मारकों पर ले जाते थे, ताकि वे ‘‘उनकी भव्यता और सुंदरता को देख सकें।’’
अपडेटेड 14:03 IST, January 15th 2025