Published 10:42 IST, December 20th 2024
भारत-अमेरिका रक्षा संबंध शानदार तरीके और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं: पेंटागन
Pentagon: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन भारत-अमेरिका रक्षा संबंध शानदार तरीके से और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
Pentagon: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध शानदार तरीके से और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
पेटागन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सत्ता की बागडोर राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास आने वाली है।
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका-भारत रक्षा संबंध मजबूत हैं। ये संबंध रक्षा औद्योगिक आधार सहयोग के साथ ही सेवाओं में अभियानगत सहयोग से जुड़े हैं और शानदार तरीकों से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में रैटनर ने कहा, ‘‘भारत-चीन संबंधों में उतार-चढ़ाव है लेकिन भारत-अमेरिका रक्षा संबंध निरंतर आगे बढ़ रहे है।’’
अमेरिका भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझेदार मानता है। बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने रक्षा संबंधों को इस साझेदारी के प्रमुख स्तंभों में से एक बताया है।
Updated 10:42 IST, December 20th 2024