Published 19:32 IST, December 27th 2024
MahaKumbh 2025: महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 ठग गिरफ्तार, लैपटॉप-फोन बरामद; कई फर्जी वेबसाइट का भी खुलासा
Kumb News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चला रहे 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी कुल 9 फर्जी वेबसाइट्स चला रहे।
- भारत
- 2 min read
Kumb News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चला रहे 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी कुल 9 फर्जी वेबसाइट्स चला रहे थे, जिनके माध्यम से वे टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है और उनके अन्य संभावित शिकारों की तलाश की जा रही है।
साइबर थाना पुलिस टीम ने थाना स्थानीय के पंजीकृत धारा 318(4)/319(2)/111(2)(b) एक्ट से संबंधित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 6 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन और कार्ड बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा कि, आरोपी जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के लिये अलग अलग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी करते थे।
ऑनलाइन ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि 'हम लोग सुनियोजित ढंग से जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के नाम पर महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से अलग अलग फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं और उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को आकर्षक ठहरने की उत्तम व्यवस्था, VIP स्नान और दर्शन आदि के लिए बातें कह कर उनसे साइबर ठगी करके धन प्राप्त कर लेते हैं।'
कुछ फर्जी वेबसाइट का खुलासा :
1.www.kumbhcottagebooking.com
2.reservation@kumbhcottagebooking.com
3.https://mahakumbhcottagesreservation.org/
4.https://jainmandiranddharamshala.in/
5.https://kumbdarshan.com/
6.https://mahakumbhfestival.com/
7. www.mahakumbhcottagebooking.org
8. www.mahakumbhtentbooking.org
9. www.mahakumbhtentreservation.com
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
1.पंकज कुमार पुत्र कुँवर प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट चोरसुआ थाना गिरियक जनपद नालंदा बिहार,उम्र करीब 35 वर्ष।
2.यश चौबे पुत्र आलोक कुमार चौबे निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसीउ0प्र0, उम्र करीब 20 वर्ष।
3.अंकित कुमार गुप्ता पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी छीतमपुर कादीपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उ0प्र0, उम्र करीब 24 वर्ष।
4.अमन कुमार पुत्र शिव सहाय निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा, थाना बर्दा जनपद आजमगढ़ उ0प्र0, उम्र करीब 29 वर्ष।
क्या क्या बरामत हुआ:
1.03 लैपटॉप।
2.06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन।
3.06 एटीएम कार्ड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. नि0 राजीव कुमार तिवारी, प्रभारी साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. आरक्षी अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. आरक्षी रूप सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. आरक्षी लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. आरक्षी रणवीर सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. आरक्षी अनुराग यादव साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।
Updated 19:32 IST, December 27th 2024