Download the all-new Republic app:

Published 22:12 IST, September 22nd 2024

'अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया', न्यूयॉर्क में 'मोदी एंड US' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

न्यूयॉर्क में 'मोदी एंड US' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। अब नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


नमस्ते भी अब लोकल से ग्लोबल हो गया: न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी | Image: Screen Grab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के दूसरे दिन क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जनता से अपार प्रेम और स्नेह मिलने के लिए आभार जताया।

लॉन्ग आइलैंड के न्यूयॉर्क में नासाऊ कोलिजियम में आयोजित मोदी एंड US में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, "नसस्ते US! नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है। ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसाकर रखने वाले हर भारतीयों ने ये किया है। यहां कुछ पुराने चेहरे हैं कुछ नए चेहरे हैं। आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है। मुझे वो दिन याद आते हैं, जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था। उस समय जिज्ञासु के तौर पर यहां आया करता था। उस समय इस धरती पर आना मन में कितने सवाल लेकर आता था।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच वहां पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला है। पीएम मोदी 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। नई दिल्ली से साढ़े 15 घंटे की उड़ान के बाद 21 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई। उन्होंने डेलावेयर में आयोजित क्वाड समिट में हिस्सा किया। अगले पड़ाव में पीएम मोदी न्यूयॉर्क गए हैं, जहां उनके अलग-अलग कई कार्यक्रम हैं। अब पीएम मोदी 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम के अंतर्गत वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में आए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क में PM मोदी के कार्यक्रम

'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधन जारी
अमेरिका में अग्रणी टेक कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे।

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम में संबोधन

न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान शहर में 'मोदी एंड अमेरिका' कार्यक्रम रखा गया है। यहां पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं, जहां भारतीय प्रवासियों की भारी संख्या मौजूद है। इसके पहले पीएम मोदी ने साल 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और साल 2015 में सैन जोंस में SAP सेंटर में ऐसे ही भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। अमेरिका में प्रवासी समुदाय के लिए पीएम मोदी का ये तीसरा बड़ा संबोधन चल रहा है। सबसे खास बात ये है कि अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति के चुनाव भी होने हैं।

इसे भी पढ़ें: Haryana Election: कुमारी शैलजा कांग्रेस से करेंगी बगावत? BJP के पास कई मास्टर प्लान, अगर फेल तो...

Updated 22:17 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.