Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:16 IST, January 16th 2025

Israel-Hamas Ceasefire: बाइडेन-ट्रंप के बीच सीजफायर डील की क्रेडिट लेने की मची होड़ तो PM नेत्यनाहू ने दोनों का जताया आभार

इजराइल और हमास ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते की क्रेडिट लेने के लिए बाइडेन-ट्रंप के बीच होड़ मची है।

Joe Biden & Donald Trump | Image: AP

गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के बाद अब इसकी श्रेय लेने होड़ मच गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही इस सीजफायर की क्रेडिट खुद को दे रहे हैं। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री नेत्यनाहू ने सीजफायर की घोषणा के बाद ट्रंप और बाइडेन से फोन पर बात। पीएम ने दोनों नेताओं का शांति समझौते के लिए आभार जताया।

इजराइल और हमास ने गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते को लेकर सहमति बन गई है। कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के बाद दोनों देश इस फैसले पर पहुंचा है। इस समझौते में मध्यस्थता करने वाले देश में मिस्र, कतर और अमेरिका शामिल था। अब अमेरिका के राष्ट्रपित बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस समझौते का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते की चर्चा की। राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे प्रशासन द्वारा 8 महीने तक लगातार बातचीत के बाद, हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमति बन गई है। हमारी लंबे प्रयास के बाद संघर्षविराम को अंजाम दे दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 19 जनवरी से लागू हो रहा संघर्ष विराम तीन चरणों में लागू होगा।

ट्रंप और बाइडेन में क्रेडिट लेने की मची होड़

डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन दोनों ही इजरायल और हमास के बीच बुधवार को गाजा में संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने का श्रेय ले रहे हैं, क्योंकि व्हाइट हाउस ने ट्रंप के मध्य पूर्व दूत को महीनों से चल रही वार्ता में शामिल किया था।  ट्रंप की ओर से दावा किया कि वे इस सौदे के पीछे की मुख्य ताकत हैं, जिसके अंतिम विवरण अभी भी तय किए जा रहे हैं, जैसा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है।

ट्रंप ने कहा हमारी ऐतिहासिक जीत का परिणाम

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही संभव हो सका, क्योंकि इसने पूरी दुनिया को संकेत दिया कि मेरा प्रशासन शांति की तलाश करेगा और सभी अमेरिकियों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा। मैं रोमांचित हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ फिर से जुड़ने के लिए घर लौटेंगे।

नेतन्याहू ने ट्रंप-बाइड़ेन का जताया आभार

इधर इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक समझौते के बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ फोन पर बात की। बातचीत के दौरान, नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजरायल की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और गाजा को आतंकवाद का अड्डा न बनने देने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा की। 

 

यह भी पढ़ें: वास्तविक स्वरूप ले सकता है IMEC गलियारा: बाइडन

अपडेटेड 13:16 IST, January 16th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: