Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:56 IST, July 14th 2024

हत्या की साजिश थी या ट्रंप का 'खेला'? सोशल मीडिया पर उफान मचा रही ये थ्योरी; समझिए पूरा मामला

Washington: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है।

Donald Trump | Image: AP

Washington: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में कई लोग इस हमले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जो लोग ट्रंप को करीब से जानते हैं, उन्हें भी पता है कि ट्रंप को कोई गोली उनकी मर्जी के बिना छू ले, ये इतना भी आसान नहीं है। इसके बाद गोली उनके सिर्फ कान को छू कर निकल गई, सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी लोग खूब बातें बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हत्या की साजिश थी या ट्रंप का 'खेला'? इन थ्योरी को समझिए

1. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप को कभी गोली नहीं लगी थी। अमेरिकी मीडिया ने कुछ सूत्रों का हवाला देते हुए ये भी बताया है कि ट्रंप के कान से जो खून निकला, वो असल में कांच के टुकड़े लगने के कारण निकला।

इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस टेलीप्रॉम्प्टर से ट्रंप पढ़ रहे थे, उस पर हमला किया गया, जिससे कांच टूट गया और उनके कान में चोट लग गई, जिससे खून बहने लगा।

2. एक अन्य थ्योरी में बताया जा रहा है कि जिन सुरक्षा चूकों के कारण ट्रंप को गोली मारी गई, वे पहले से प्लान की गई थी। मिसौरी की राज्य सचिव वेलेंटीना गोमेज ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि सुरक्षा चूक जानबूझकर थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सुरक्षाकर्मियों में से ही किसी ने स्पष्ट रूप से समझौता किया है।

3. रिपब्लिकन के समर्थकों का कहना है कि ट्रंप ने अपने देश के लिए गोली खाई है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत अब तय हो चुकी है।

हमलावर का काम तमाम

आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगते ही ट्रंप अपना कान पकड़ते हैं। ठीक उतनी ही देरी में पहले से पोज लिए सीक्रेट सर्विस स्नाइपर थोड़ा पीछे हटता है। वो टारगेट लेता है और धांय की आवाज आती है। सामने की छत पर मौजूद हमलावर ढेर हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में कुछ सेकेंड का ही समय लगता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राइफल से लैस एक व्यक्ति लगभग 120 मीटर की दूरी पर एक इमारत की छत पर था। सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की है। इस पर निशाने के लिए दूरबीन भी अटैच किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः कौन है ये महिला जो हमला होते ही बनी डोनाल्ड ट्रंप की ढाल, फिर क्यों हो रही उनके इस्‍तीफ की मांग?

Updated 20:19 IST, July 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.