पब्लिश्ड 09:57 IST, January 2nd 2025
BIG BREAKING: शपथ ग्रहण से पहले टारगेट पर ट्रंप! होटल के बाहर टेस्ला की ट्रक में ब्लास्ट, 1 की मौत
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर धमाका हुआ है। लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर धमाका हुआ है। लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं। पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की आशंका है। ये घटना उसी दिन हुई है, जब अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए 15 लोगों को मार डाला है।
जानकारी के मुताबिक ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बुधवार दोपहर यहां वाहन से शव को निकाला और अंदर मौजूद सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गए। इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडन को भी जानकारी दे दी गई है।
आधा नाम पता चला संदिग्ध का
लास वेगास में एफबीआई कार्यालय के अधिकारी जेरेमी श्वार्ट्ज ने कहा, ‘‘हमारा पहला लक्ष्य इस घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान करना है और इसके बाद पता लगाया जाएगा कि कहीं यह कोई आतंकवादी घटना तो नहीं थी।’’
पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा कि अधिकारियों ने पता लगा लिया है कि कोलोराडो में ‘टुरो’ आनलाइन ऐप के माध्यम से किसने यह वाहन किराए पर लिया था,लेकिन जांच के बाद ही व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी दी जाएगी। मैकमैहिल ने कहा कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने टेस्ला के ‘चार्जिंग स्टेशन’ से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं जिससे जांच में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका: न्यू ईयर अटैक में अबतक 15 लोगों की मौत, ISIS का झंडा लेकर शमसुद्दीन जब्बार ढेर; FBI ने खोली क्राइम कुंडली
अपडेटेड 11:32 IST, January 2nd 2025