Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:13 IST, January 2nd 2025

अमेरिका: न्‍यू ईयर अटैक में अबतक 15 लोगों की मौत, ISIS का झंडा लेकर शमसुद्दीन जब्बार ढेर; FBI ने खोली क्राइम कुंडली

अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी और भीड़ पर गोलीबारी कर दी।

अमेरिका: न्‍यू ईयर अटैक में अबतक 15 लोगों की मौत, ISIS का झंडा लेकर शमसुद्दीन जब्बार ढेर; FBI ने खोली क्राइम कुंडली | Image: FBI

New Orleans truck attack: अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी और भीड़ पर गोलीबारी कर दी। ताजा आंकड़ों को अनुसार, आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है। एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी  है, क्योंकि हमलावर के वाहन से आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत हो गई है।

हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। वह टेक्सास में रहता था। एफबीआई का कहना है कि शमसुद्दीन के बारे में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है। एफबीआई ने बताया कि बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक मारा गया। कानून प्रवर्तन से जुड़े एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है।

ट्रक में मिले विस्‍फोटक

एफबीआई ने बताया कि वाहन में संभावित विस्फोटक उपकरण पाया गया तथा जांचकर्ता संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश में फ्रेंच क्वार्टर की तलाशी ले रहे हैं। यह घटना शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों के एकत्र होने की उम्मीद थी। न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘‘आतंकी हमला’’ करार दिया।

पुलिस आयुक्त ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि चालक ‘‘नरसंहार करने और तबाही मचाने पर तुला हुआ था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जानबूझकर किया गया कृत्य था। यह आदमी जितने लोगों को कुचल सकता था, कुचलने की कोशिश कर रहा था।’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन के रुकते ही चालक बाहर आया और उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हो गए, जिनकी हालत स्थिर है। आपको बता दें कि बॉर्बन स्ट्रीट नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए सबसे बड़े स्थलों में से एक माना जाता है।

कौन है हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?

FBI ने न्यू ऑर्लियंस हमले के संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है। टेक्सास के एक रियल एस्टेट एजेंट जब्बार ने अमेरिकी सेना में मानव संसाधन और IT विशेषज्ञ के रूप में 2007 से 2015 तक सेवा दी। सेना रिजर्व में उसकी सेवा 2020 तक जारी रही। अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार की 2009-10 में तैनाती अफगानिस्तान में हुई थी। रिटायर होने के वक्त वो सार्जेंट के पद पर कार्यरत था।

जब्बार ने जीवन में कई व्यक्तिगत और वित्तीय संघर्षों का सामना किया है। उसने दो बार शादी की थी। इसमें दूसरा तलाक साल 2022 में हुआ था। AP की रिपोर्ट के मुताबिक जब्बार को रियल स्टेट बिजनेस में $28,000 से अधिक का नुकसान हो गया था। इस वजह से उसे काफी आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। जब्बार का अतीत आपराधिक मामलों से भी जुड़ा रहा है। उस पर साल 2002 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद साल 2005 में अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का केस लगा था।

बाइडेन ने व्‍यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि एफबीआई इस ‘‘भयावह घटना’’ की ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ के कोण से जांच कर रही है और उन्होंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जांच के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने डेलावेयर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें हमले को लेकर “गुस्सा और निराशा” महसूस हुई, लेकिन जब तक अधिक जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक वह आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

बाइडन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘‘मेरी संवेदना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है जो नववर्ष के मौके पर छुट्टियां मना रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी प्रकार की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है, और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

यह हमला हिंसा की घटना को अंजाम देने के लिए वाहन को हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने का एक और उदाहरण है। पिछले महीने जर्मनी के शहर मैगडेबर्ग में छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने आए लोगों से भरे क्रिसमस बाजार में 50 वर्षीय एक डॉक्टर ने कार से टक्कर मारकर चार महिलाओं और नौ-वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी थी। (PTI इनपुट)

इसे भी पढ़ें- बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम या कोई और...दिल्ली में शाइस्ता परवीन से कौन मिला? अतीक के भांजे ने खोला मामी के मीटिंग का राज

अपडेटेड 10:13 IST, January 2nd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: