Published 11:24 IST, November 13th 2024
गाल-आंख धंसे...क्या सचमुच अंतरिक्ष में बीमार हो गई हैं सुनीता विलियम्स? हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट
8 दिनों के मिशन पर अंतरिक्ष में गईं सुनीता विलियम्स करीब 8 महीने के लिए वहां फंस गईं। उनके स्वास्थ्य को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Sunita Williams News: 8 दिनों के मिशन पर अंतरिक्ष (Space) में गए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 8 महीने के लिए वहां फंस गए। अगले साल फरवरी में उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। इस बीच सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं। हालांकि अब उनकी सेहत से जुड़ी एक राहत भरी खबर आई है।
दरअसल, हाल ही में सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके गाल धंसे हुए नजर आ रहे थे। वह काफी कमजोर मालूम पड़ रही थीं। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर चिंताएं जाहिर की थी। इसके बाद नासा को बयान जारी कर सुनीता की सेहत से जुड़ा अपडेट देना पड़ा।
सुनीता विलियम्स बोलीं- वजन घटा नहीं बल्कि...
सुनीता विलियम्स ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके शरीर में फ्लुइड शिफ्ट हुई है। इसका मतलब है कि उनके शरीर में मौजूद फ्लुइड शरीर में समान रूप से फैल चुकी है।
न्यू इंग्लैंड स्पोर्ट्स नेटवर्क क्लबहाउस किड्स शो से मंगलवार, 12 नंवबर को बाचतीत के दौरान उन्होंने दुनिया के साथ खुद से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, 'साथियों स्पेस में आने के बाद लोगों के सिर थोड़े बड़े लगते हैं। क्योंकि फ्लुइड्स शरीर के साथ समान रूप से फैल जाते हैं।' उन्होंने वजन घटने के दावों को खारिज करते हुए बताया कि वह अंतरिक्ष में पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उनका वजन बढ़ गया है। उनके शरीर के कुछ पार्ट्स में वजन बढ़ा-घटा है। सुनीता ने कहा, 'मेरी जांघ बढ़ गई है और मेरा बट बढ़ गया है। यही वजह है कि हम बहुत स्क्वाट्स एक्सरसाइड करते हैं।
नासा ने भी जारी किया था बयान
वहीं NASA के प्रवक्ता जिमी रसेल की ओर से बयान जारी किया गया था कि उनके सभी एस्ट्रोनॉट्स की नियमित जांच होती रही है। उनके पास फ्लाइट्स सर्जन भी होते हैं। यह एस्ट्रोनॉट्स की निगरानी करते हैं। अंतरिक्ष में गए सभी एस्ट्रोनॉट्स का स्वास्थ्य काफी अच्छा है।
सुनीता के धंसे गाल वाली तस्वीर से बढ़ी थीं चिंता
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह पिज्जा और चिप्स खाती दिखाई दी थीं। हालांकि तस्वीर में सुनीता के गाल धंसे देख लोग चिंता में पड़ गए थे। इसके बाद से लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोटिंग शुरू, पूर्व CM समेत इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर
Updated 11:28 IST, November 13th 2024