Published 17:20 IST, November 11th 2024
शेख हसीना की होगी वतन वापसी? हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा पहुंचा ICC, मोहम्मद यूनुस बुरे फंसे!
बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा मामले में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस सहित 63 लोगों के खिलाफ ICC में याचिका दायर।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Bangladesh : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर अब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) में याचिका दायर की गई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा मामले में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) सहित 63 लोगों के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में याचिका दायर की गई है। The Hague स्थित कोर्ट में इन सभी को 5 से 8 अगस्त के बीच छात्र आंदोलन की आड़ में आवामी लीग और उससे जुड़ी हिन्दू और दूसरे धर्मों के संगठन के लोगों के कत्लेआम का दोषी ठहराया गया है।
इस मामले में लंदन में रह रहे सिलहट (Sylhet) के पूर्व मेयर और शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) के समर्थक अनवारुज्जमां चौधरी (Anwaruzzaman Chowdhury) ने पिछले शुक्रवार को दायर किया है।
शेख हसीना के प्रत्यर्पण की तैयारी में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
एक तरफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के खिलाफ याचिका दायर की गई है तो दूसरी ओर बांग्लादेश अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यणर्पण की तैयारी में लगी हुई है। अंतरिम सरकार का कहना है कि शेख हसीना की गिरफ्तारी के और प्रत्यर्पण के लिए वो इंटरपोल से मदद लेगी। कानून मंत्री आसिफ नजरुल (Asif Nazrul) का कहना है कि शेख हसीना और उनके समर्थकों के खिलाफ जल्द ही इंटरपोल (Interpol) का रेड नोटिस जारी होगा।
शेख हसीना की होगी वतन वापसी!
बांग्लादेश में ऐसा तब हो रहा है जब बीते रविवार को शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग (Awami League) ने राजधानी ढाका (Dhaka) में एक रैली करने की कोशिश की। रैली को BNP और जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों ने होने नहीं दिया लेकिन आवामी लीग की इस कोशिश को शेख हसीना की वतन वापसी की पहली कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
Updated 17:20 IST, November 11th 2024