Download the all-new Republic app:

Published 14:49 IST, September 19th 2024

पेजर, वॉकीटॉकी, लैपटॉप और 5 ग्राम बारूद...इजरायल की यूनिट 8200 ने लेबनान में बिछा दी लाशें ही लाशें

बीते तीन दिनों से लेबनान धमाके की आग में जल रहा है। सबसे पहला धमाका हिजबुल्लाह आतंकियों के पेजर में हुआ।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


What is Unit 8200 | Image: Pixabay

What is Unit 8200: बीते तीन दिनों से लेबनान धमाके की आग में जल रहा है। सबसे पहला धमाका हिजबुल्लाह आतंकियों के पेजर में हुआ। इसके बाद धमाकों का सिलसिला वॉकी-टॉकी से होते हुए सोलर पैनल और दफ्तरों में लगने वाली बायोमीट्रिक मशीनों तक पहुंच गया। इस हमले ने पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हर तरफ चर्चा है कि इजरायल ने वॉर का नया तरीका निकाल दिया है।

लेबनान में आतंकियों की लाशों का ढेर लगाने के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया जा रहा था। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि इस अचूक हमले में मोसाद नहीं बल्‍कि यूनिट 8200 का हाथ है। अब आप सोच रहे होंगे कि यूनिट 8200 क्या है। तो आपको बता दें कि ये इजरायली फौज की सीक्रेट यूनिट है।

क्या है यूनिट 8200 और कितना है खतरनाक

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इजरायल की खुफिया साइबर शाखा ‘यूनिट 8200’ ने इन हमलों को अंजाम दिया है। यह एजेंसी इजरायल की खुफिया एजेंसी मौसाद से अलग है। यूनिट 8200 हिज्बुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन के डेवलपमेंट स्टेज में शामिल थी। इस योजना को बनाने में एक साल से अधिक समय लगा था। सूत्र ने कहा कि यूनिट 8200 ऑपरेशन के तकनीकी पक्ष में शामिल थी कि वे पेजर के अंदर विस्फोटक सामग्री कैसे डाल सकते हैं।

5 ग्राम बारूद और लेबनान में बिछ गई लाशें

हिज्बुल्लाह की ओर से जिन पेजर्स का ऑर्डर दिया गया था। उन पेजर्स में विस्फोटक फिट करवाने की जिम्मेदारी यूनिट 8200 की ही थी। एक अन्य सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद भी हिज्बुल्लाह के 5,000 पेजर के अंदर थोड़ी मात्रा (5  ग्राम) में विस्फोटक लगाने के ऑपरेशन में शामिल थी।

स्टक्सनेट हमले में शामिल थी यूनिट 8200

यूनिट 8200 को स्टक्सनेट हमले में शामिल भी बताया जाता था। इसी हमले ने ईरानी परमाणु सेंट्रीफ्यूज को अक्षम कर दिया था। इसके साथ-साथ इजराइल के बाहर अन्य हाई-प्रोफाइल ऑपरेशनों में भी इसने अपना योगदान दिया है। यह यूनिट प्रभावी रूप से इजराइल की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली है, और बाकी रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तरह, दक्षिणी इजरायल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले का पता लगाने में विफल रहने के लिए कुछ दोष भी इसके कंधों पर हैं। इसके कमांडर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह पद छोड़ रहे हैं। अपने त्याग पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना मिशन पूरा नहीं किया है।

आउट ऑफ द बॉक्स काम में माहिर है यूनिट 8200

यह यूनिट अपनी कार्य संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, जो उन मुद्दों से निपटने के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच पर जोर देती है, जिनका पहले सामना नहीं किया गया था या जिनकी कल्पना नहीं की गई थी। इससे कुछ ऐसे लोग भी निकलें हैं, जिन्होंने इजरायल के उच्च-तकनीकी क्षेत्र में कुछ सबसे बड़ी कंपनियों का निर्माण किया। फिर चाहे वह सॉफ्टवेयर की कमजोरी हो या गणित, एन्क्रिप्शन की समस्या हो या किसी भी चीज को हैक करने की समस्या हो। ये सब में माहिर होते हैं।

इसे भी पढ़ें- जानवरों की जान ले रहा इंसान, 200 हाथियों को मौत के घाट उतारेगा ये देश, ऐसा करने पर क्यों मजबूर?

Updated 14:49 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.