Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:14 IST, December 31st 2024

दुनिया के साथ नया साल नहीं मनाता ये देश, जानें वजह और कब होता है न्यू ईयर सेलिब्रेट?

New Year की धूम दुनियाभर में देखने को मिलती है, लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां दुनिया के साथ नया साल नहीं मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है?

किस देश में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता नया साल? | Image: freepik

This Country Is Not Celebrated New Year On 1 January: दुनियाभर के 41 देशों ने नए साल (New Year) यानी 2025 का वेलकम (Welcome 2025) कर लिया है, वहीं भारत में नए साल की शुरुआत होने में अब बस कुछ घंटे ही बचें है। ऐसे में न्यू ईयर (New Year 2025) को लेकर खूब उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जो दुनिया के साथ नए साल सा स्वागत नहीं करता, बल्कि यहां नए साल का सेलिब्रेशन (New Year Celebration) और से अलग और अलग डेट पर होता है...नहीं तो चलिए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं।

दुनिया भर में जहां 1 जनवरी को पुराने साल की विदाई करके नए साल का स्वागत किया जाता है, वहीं एक देश ऐसा भी है, जो इस दिन न्यू ईयर को सेलिब्रेट नहीं करता हैं। आज हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस देश में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता न्यू ईयर (In which country New Year is not celebrated on 1 January)

आपको बता दें कि जिस देश में 1 जनवरी के न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं किया जाता, वो कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश चीन है। यह उन देशों की लिस्ट में शामिल हैं, जहां एक 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंक चीन उन देशों में से है जो सोलर कैलेंडर के बदले लूनीसोलर कैलेंडर के हिसाब से चलता है।  

चीन में कब मनाया जाता है न्यू ईयर? (When is New Year celebrated in China?)

आपको बता दें कि चीन में 12वें महीने के 30वें दिन न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है। इसे चीन में दानियन संशी कहा जाता है। इस साल चीन में 29 जनवरी को नया साल मनाया जाएगा। यहां नए साल का जश्न मनाने की अनोखी परंपरा है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को लाल रंग के कार्ड देते हैं। साथ ही पूर्वजों की पूजा और परिवार के साथ डिनर, ड्रैगन और लॉयन डांस का आयोजन भी किया जाता है।  

यह भी पढ़ें… New Year 2025: साल के पहले दिन भूलकर भी किसी को न दें ये चीजें, नहीं तो सालभर रहेगी कंगाली की हालत!

अपडेटेड 20:14 IST, December 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: