Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:31 IST, September 29th 2024

दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों में 24 लोगों की मौत, 29 अन्य घायल : स्वास्थ्य मंत्रालय

लेबनान के दक्षिणी शहर सिडोन के पूर्व में दो इमारतों पर इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Israeli attack | Image: AP

लेबनान के दक्षिणी शहर सिडोन के पूर्व में दो इमारतों पर इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा सत्यापित वीडियो में, एक हमले के कारण धुएं का गुबार उठते देखा जा सकता है। वहीं, दूसरा हमला बगल की इमारत पर हुआ, जिससे वह पहले दाईं ओर झुकी, फिर ढह गई। रविवार को लेबनान के दक्षिण और बेका क्षेत्र में इजराइली हवाई हमले तेज हो गए हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार को अपने मंत्रिमंडल का सदस्य नियुक्त किया। इस कदम से नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन का विस्तार होगा और इजराइली नेता को पद पर बने रहने में मदद मिलेगी।

नेतन्याहू ने कहा कि समझौते के तहत सार को सुरक्षा कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा। सार को उम्मीद थी कि वह नेतन्याहू के दूसरे प्रतिद्वंद्वी रक्षा मंत्री योआव गैलेंट की जगह लेंगे, लेकिन हिज्बुल्ला के साथ लड़ाई तीव्र होने के बाद कई सप्ताह पहले रक्षा मंत्री बनने का उनका सपना टूट गया।

Updated 23:31 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.