Download the all-new Republic app:

Published 20:53 IST, December 7th 2024

Syria: दमिश्क के उपनगरों तक पहुंचे विद्रोही, सीरिया के कई बड़े शहरों पर किया कब्जा

सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं और एक विद्रोही कमांडर ने दावा किया कि विद्रोही तेजी से आगे बढ़ रहे एक आक्रामक अभियान के तहत दमिश्क के उपनगरों तक पहुंच गए हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Syrian rebels have reached suburbs of Damascus | Image: AP

Syria: सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं और एक विद्रोही कमांडर ने शनिवार को दावा किया कि विद्रोही तेजी से आगे बढ़ रहे एक आक्रामक अभियान के तहत दमिश्क के उपनगरों तक पहुंच गए हैं। उन्होंने दावा किया कि विद्रोहियों ने सीरिया के कुछ बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है।

ब्रिटेन के ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि विद्रोही अब दमिश्क के उपनगरों मादामिया, जरामाना और दरया में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को विपक्षी लड़ाके भी पूर्वी सीरिया से दमिश्क के उपनगर हरास्ता की ओर बढ़ रहे थे।

विपक्षी बलों ने दमिश्क को घेरा- विद्रोही कमांडर

विद्रोहियों के एक कमांडर हसन अब्दुल-गनी ने ‘टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप’ पर पोस्ट किया कि विपक्षी बलों ने दमिश्क को घेरकर अपने अभियान के ‘‘अंतिम चरण’’ को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्रोही दक्षिणी सीरिया से दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं।

इस बीच सीरियाई सेना शनिवार को दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर भाग से हट गई, जिससे दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए। सेना और विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी।

सीरियाई सैनिक दोनों दक्षिणी प्रांतों से हटे

दारारा और स्वेदा प्रांतों से सैनिकों की वापसी ऐसे समय में हुई है जब सीरिया की सेना ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं, क्योंकि विद्रोही इसके बाहरी इलाकों में पहुंच गए हैं।

ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई सैनिक दोनों दक्षिणी प्रांतों से हट गए हैं तथा होम्स में अतिरिक्त सैनिक भेज रहे हैं, जहां लड़ाई की आशंका है। सीरियाई सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी चौकियों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद स्वेदा और दारारा में सैनिकों की पुनः तैनाती की है।

इसे भी पढ़ें: हिंदू मंदिरों पर हमले, ढाका के इस्कॉन मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:53 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.