Published 11:44 IST, November 19th 2024

PM मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अंतरिक्ष, ऊर्जा क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर की चर्चा

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अंतरिक्ष, ऊर्जा क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर चर्चा की है।

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों | Image: PTI
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और अंतरिक्ष, ऊर्जा तथा एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के प्रारंभ में पेरिस में ओलंपिक खेलों और पैरालिंपिक खेलों की सफल मेजबानी के लिए भी फ्रांस के राष्ट्रपति को बधाई दी।

Advertisement

मोदी ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही अत्यंत खुशी की बात होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और भविष्य के ऐसे अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। दोनों देश लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।’’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने मैक्रों को बधाई देते हुए और उनके साथ हुई बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है।’’

Advertisement

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।’’

उन्होंने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें दोनों नेता गले मिलते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में इस बैठक को ‘‘भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने वाली’’ बैठक बताया।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।’’

विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, ‘‘नेताओं ने व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, एआई, डीपीआई के क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे। उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर इटली, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की।

इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है।

मोदी ने सोमवार को शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं के साथ भी बातचीत की।

ये भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

11:44 IST, November 19th 2024