Published 21:25 IST, August 23rd 2024
यूक्रेन में दिखा PM मोदी का दबदबा, जेलेंस्की बोले- आप बड़े देश हो, आप ही पुतिन को रोक सकते हो
PM Modi Ukraine Visit: यूक्रेन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छाप छोड़ ही दी।
PM Modi Ukraine Visit: यूक्रेन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छाप छोड़ ही दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। जेलेंस्की ने भर-भरकर PM मोदी की तारीफ की है। इतना ही नहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि आप ही पुतिन को रोक सकते हो।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का भीष्म क्यूब सौंपा। आपको बता दें कि भीष्म क्यूब भारत निर्मित एक मोबाइल हॉस्पिटल है, जिसका निर्माण आपदा प्रभावित इलाकों में त्वारित मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।
क्या बोले जेलेंस्की?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- 'भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ संघर्ष नहीं है, यह एक व्यक्ति का वास्तविक युद्ध है, उसका नाम पुतिन है, एक देश के खिलाफ जिसका नाम यूक्रेन है और आप बड़े देश हैं। आपका प्रभाव बड़ा है और आप पुतिन को रोक सकते हैं और उसकी अर्थव्यवस्था को रोकें, और उसे वास्तव में उसकी औकात दिखाएं।'
जयशंकर ने क्या-क्या बताया?
जयशंकर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कीव पहुंचे और हमने अभी-अभी उनके आधिकारिक कार्यक्रम संपन्न किए हैं। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधान मंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है। प्रधान मंत्री एक विशेष विमान से यूक्रेन पहुंचे हैं। सुबह ट्रेन चली और कीव रेलवे स्टेशन पर प्रथम उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
जयशंकर के मुताबिक, पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि शांति लाने में मदद के लिए एक मित्र के रूप में कोई भी भूमिका निभाने के लिए व्यक्तिगत रूप से तैयार हूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि भारत शांति प्रयासों में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार है। दोनों पक्षों को एक साथ बैठना चाहिए और संघर्ष से निकलने का रास्ता निकालना चाहिए। हमें बिना समय बर्बाद किए संवाद की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः क्या है 'भीष्म क्यूब' जिसे PM मोदी ने जेलेंस्की को किया गिफ्ट? युद्ध में बनेगा गेम चेंजर!
Updated 21:29 IST, August 23rd 2024