Published 09:50 IST, September 18th 2024
'मकान, दुकान,बाजार, बैग...', एक घंटे तक फटते रहे पेजर, दहला लेबनान, अब तक 11 की मौत 4000 जख्मी
लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल है। घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है।
Lebanon Pagers Blast: लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल है। सीरियल ब्लास्ट से लेबनान की राजधानी बेरूत दहल गई है। विस्फोट की घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है तो 4000 लोग जख्मी है। घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। रिपोर्टस के मुताबिक पेजर्स को हैकर कर सीरियल ब्लास्ट किया गया था।
घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि पेजर्स को हैक कर ब्लास्ट किया गया था. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं. इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है. हिजबुल्लाह का कहना है कि वह इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानता है. हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया
सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में हिजबुल्लाह के लड़ाके, स्वास्थ्यकर्मी और ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी शामिल हैं। इन धमाकों में इजरायल का हाथ बताया जा रहा है। पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं। हिजबुल्लाह का कहना है कि वह इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानता है। हालांकि इस हमले पर इजराइल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पेजर में पांच महीने पहले ही छेड़छाड़ करने की आशंका
यह घटना ऐसे समय हुई है जब लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इजराइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जो विस्फोट होने से एक साथ फट गए। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए पेजर से छेड़छाड़ की थी। इन पेजर से पांच महीने पहले ही छेड़छाड़ कर इनमें विस्फोटक फिट कर दिए गए थे।
1 घंटे तक धमाके से दहला लेबनान
लेबनान के कई शहरों में 17 सितंबर को अचानक, घरों, सड़कों, दुकान, बाजारों में बड़े पैमाने पर पेजर में ब्लास्ट होने शुरू हो गए। किसी की जेब में तो किसी के हाथ में ही पेजर फट गया।ब्लास्ट की घटना सिलसिलेवार 1 घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक हुआ। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग जख्मी है।
हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकू को तमाम कम्युनिकेशन डिवाइस फेंकने के लिए कहा है। आशंका जताई जा रही है कि इन धमाकों के लिए किसी तरह का स्पाइवेयर इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए बड़ी संख्या में लेबनान में कम्युनिकेशन डिवाइस को हैक किया गया और फिर उसमें विस्फोट कराया गया। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में यह अब तक की सबसे चौंकाने वाली घटना है।
Updated 09:50 IST, September 18th 2024