Download the all-new Republic app:

Published 23:27 IST, September 17th 2024

मोबाइल से पहले 1990 के दशक में लोकप्रिय था पेजर, फिर अब Hezbollah के लड़ाके क्यों कर रहे इस्तेमाल?

पेजर 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, ये वो वक्त था जब मोबाइल फोन इतने चलन में नहीं थे। फिर अब Hezbollah के लड़ाके क्यों इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
मोबाइल से पहले 1990 के दशक में लोकप्रिय था पेजर, फिर अब Hezbollah के लड़ाके क्यों कर रहे इस्तेमाल? | Image: मेटा AI
Advertisement

What is pager explosion: लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर्स के फटने से हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई और 2700 से अधिक घायल हैं। मरने वालों में हिजबुल्ला के लड़ाके और एक लड़की भी शामिल है, जबकि एक ईरानी राजदूत घायल हो गए। लेबनान ने इजरायल की ओर हमले का इशारा किया। ये पेजर ब्लास्ट ऐसे समय में हुए हैं जब लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में यह अब तक की सबसे चौंकाने वाली घटना है। इजरायली सेना की तरफ से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

लोगों की जेब में रखे पेजर फटने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इस तरह से पेजर में धमाके कैसे हो सकते हैं? पेजर 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, ये वो वक्त था जब मोबाइल फोन इतने चलन में नहीं थे। उस वक्त पेजर का इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए होता था। लोग ये जानकर हैरान है कि लेबनान और सीरिया में अभी भी बड़ी संख्या में पेजर का इस्तेमाल हो रहा है। आखिर क्यों?

Advertisement

Hezbollah के लड़ाके क्यों कर रहे इस्तेमाल?

हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने अपने सदस्यों को पहले सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी। उसके पीछे तर्क था कि इजरायल द्वारा उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने और निशाना बनाकर हमले करने के लिए सेलफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पेजर को आसानी से हैक किया जा सकता है, बावजूद इसके हिजबुल्ला के लड़ाके इसका इस्तेमाल कर रहे थे। पेजर की सुरक्षा व्यवस्था भी सीमित होती है। पेजर को इंटरसेप्ट करना आसान होता है। इसका सबसे खास फीचर ये है कि मोबाइल नेटवर्क के बिना भी काम कर सकता है। ये ही वजह है कि आज भी इसका इस्तेमाल होता है।

स्पाइवेयर के इस्तेमाल की आशंका

पूरे लेबनान के अलग-अलग इलाकों में अचानक से लोगों के हाथ में पेजर में धमाके हुए हैं। हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकू को तमाम कम्युनिकेशन डिवाइस फेंकने के लिए कहा है। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि 'समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'हैंडहेल्ड पेजर' के नए ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट हो गया।' आशंका जताई जा रही है कि इन धमाकों के लिए किसी तरह का स्पाइवेयर इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए बड़ी संख्या में लेबनान में कम्युनिकेशन डिवाइस को हैक किया गया और फिर उसमें विस्फोट कराया गया।

Advertisement

पेजर में थी लिथियम बैटरी

हिजबुल्ला के सदस्यों के पास जो नये पेजर थे, उनमें लिथियम बैटरी थी जो फट गई। लिथियम बैटरी जब ज्यादा गरम हो जाती है, तो धुआं छोड़ती है, पिघलती है और यहां तक कि उसमें आग भी लग जाती है। रिचार्जेबल लिथियम बैटरी का इस्तेमाल सेलफोन और लैपटॉप से ​​लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक में किया जाता है। यह घटना लेबनान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। इजराइल और गाजा में हिजबुल्ला के सहयोगी हमास के बीच युद्ध जारी है। लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला और इजरायली सेना के बीच 11 महीने से अधिक समय से लगभग रोजाना झड़पें हो रही हैं। झड़पों में लेबनान और इजरायल में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और सीमा के दोनों ओर हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

200 की हालत गंभीर

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि कम से कम आठ लोग मारे गए और 2,750 घायल हुए हैं और 200 की हालत गंभीर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि देश के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन रोगियों को भर्ती करने के लिए सतर्क रहने और पेजर रखने वालों से खुद को दूर रखने को कहा है। मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से बचने को भी कहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को कब मिलेगी राहत? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब 

23:27 IST, September 17th 2024