Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:51 IST, July 19th 2024

इजरायल के बैंक का सर्वर ठप्‍प, UK का न्यूज चैनल बंद...माइक्रोसॉफ्ट में आई खराबी से दुनिया में हड़कंप

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने की वजह से इजरायल के बैंक का सर्वर ठप्‍प हो गय़ा है। तो UK के कई न्यूज चैनल बंद हो गए हैं।

Microsoft Cloud Service Glitch | Image: Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में अचानक से खराबी आ गई है। जिसकी वजह से अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया, इजरायल तक दुनियाभर में इंटरनेट में रुकावट आ गई है। इंटरनेट में रुकावट होने से एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ है

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने की वजह से इजरायल के बैंक का सर्वर ठप्‍प हो गय़ा है। तो UK के कई न्यूज चैनल बंद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी इससे प्रभावित हुआ है। Microsoft ने इस समस्या का कारण क्राउडस्ट्राइक अपडेट को बताया है।  माइक्रोसॉप्ट की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सर्वर को ठीक करने का काम जारी है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी 

बता दें, ब्लू स्क्रीन की समस्या, जिन्हें ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जाता है, ये तब होती हैं जब कोई गंभीर समस्या Windows को बंद या फिर से चालू करने के लिए मजबूर करती है। प्रभावित यूजर्स को अपने स्क्रीन पर "आपके कंप्यूटर को नुकसान से बचाने के लिए Windows को बंद कर दिया गया है," या इसी तरह के और भी मैसेज देखने को मिल सकते हैं

इजरायल के बैंक का सर्वर ठप्‍प

इजरायल के बैंक का सर्वर ठप्‍प होने से कामकाज ठप्प है तो ऑस्ट्रेलिया का सुपर बाजार बंद हो गया है। वहीं,  UK के कई न्यूज चैनल बंद हो गए हैं। कई विमानों के परिचालन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। माइक्रोसॉफ्ट में आई खराबी से दुनिया में हड़कंप मच गया है। 

विमानन कंपनियों का काम प्रभावित

इंडिगो ने ट्वीट कर बताया की, "हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित 

स्पाइसजेट ने ट्वीट कर बताया की, "हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। परिणामस्वरूप, हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं। हम आगामी यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए सामान्य समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें..."

यह भी पढ़ें: Microsoft के क्लाउड सर्विस में आई खराबी, दुनिया भर में लैपटॉप-कंप्‍यूटर ठप्‍प; कई उड़ाने रद्द

 

Updated 13:51 IST, July 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.