Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:28 IST, December 27th 2024

Weather Update: दिल्ली में आज बारिश की दस्तक, IMD ने जारी किया अलर्ट; UP-बिहार में शीतलहर का कहर

Today Weather Update 27th December: उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट है।

Reported by: Kajal .
आज का मौसम | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान लुढ़कने की वजह से कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का बुरा हाल है। पहाड़ों में तापमान शुन्य से भी नीचे होने के कारण बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने ठंडी हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की बात भी कही है। इसके अलावा कई राज्यों में शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, शीतलहर, ठंड के बीच यहां बारिश के चलते भी दिल्लीवालों पर मौसम की तिहरी मार पड़ेगी। इतना ही नहीं अब दिल्लीवालों को घना कोहरा भी परेशान करने लगा है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए रजाई, कंबल और गर्म कपड़ों के साथ पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंचने के कारण जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम जा रहे हैं। जहां पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए बर्फबारी आफत बनी हुई है वहीं सैलानियों के लिए बर्फ की सफेद चादर उत्साह का केंद्र बनी हुई है। लिहाजा पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में बसे लोगों को भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

शीतलहर-घने कोहरे का कहर

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है। जिससे लोगों को कंपकंपी छूट सकती है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, ओडिशा, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: लम्बे सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें अपनी राशि, आ सकता है भारी संकट; आज का राशिफल

Updated 07:28 IST, December 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.