Download the all-new Republic app:

Published 14:04 IST, August 26th 2024

आइसलैंड में बड़ा हादसा, हिम गुफा ढहने से एक की मौत; दो लापता

दक्षिण आइसलैंड में बर्फ की एक गुफा आंशिक रूप से ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


मौत | Image: UNSPLASH

दक्षिण आइसलैंड में बर्फ की एक गुफा आंशिक रूप से ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। यह हादसा तब हुआ जब पर्यटकों का एक समूह एक ग्लेशियर की यात्रा पर था।

स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक बयान में कहा कि हादसे के बारे में रविवार अपराह्न करीब तीन बजे सूचना मिली। बयान में कहा गया है कि कई देशों के करीब 25 विदेशी पर्यटक हिम गुफाओं को देखने आए थे तभी चार लोगों पर बर्फ का हिस्सा गिर गया।

दो लापता लोगों की तलाश जारी

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा दूसरे को हेलीकॉप्टर से एक अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में बचावकर्मियों ने दो लापता लोगों की तलाश की। हालांकि खतरनाक परिस्थितियों के कारण अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया लेकिन सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू होगा।

आइसलैंड के सरकारी प्रसारणकर्ता आरयूवी ने बताया कि ग्लेशियर तक उपकरण और कर्मियों को ले जाने के प्रयास दुर्गम क्षेत्र के कारण मुश्किल साबित हुए। स्थानीय समाचार वेबसाइट विसिर ने बताया कि पर्यटकों का समूह हिम गुफा के पहले से निर्धारित दौरे पर था और उनके साथ एक गाइड भी था। हादसे के वक्त ज्यादातर लोग गुफा के बाहर थे। हिम गुफा पर्यटकों के लिए एक मशहूर स्थल है।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के जेल में VIP ट्रीटमेंट पर बवाल, CM सिद्दारमैया बोले- दोषी अधिकारियों पर होगा एक्शन

Updated 14:04 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.