Download the all-new Republic app:

Published 09:41 IST, December 7th 2024

'तुरंत सीरिया छोड़ दें...', बिगड़े हालात के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा नहीं करने की सलाह

सीरिया में दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हयात तहरीर अल शाम नाम के एक विद्रोही संगठन ने अलेप्पो शहर पर हमला कर बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Syrian Cities Under Seige: What's Happening in Aleppo, Hama as Civil War Escalates? | Image: Republic

India Issues Advisory Regarding Syriya: सीरिया में दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हयात तहरीर अल शाम नाम के एक विद्रोही संगठन ने अलेप्पो शहर पर हमला कर बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में सीरिया में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है और भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

सीरिया में इस्लामवादियों के नेतृत्व में विद्रोहियों का नियंत्रण बढ़ने के बीच भारत वहां की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। इस बीच भारत की ओर से एडवाइजरी जारी कर तुरंत देश छोड़ने और अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को जारी एक एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय (MEA) ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, 'सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।'

पोस्ट में आगे कहा गया है, 'सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।'

अलेप्पो के बाद होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा

जान लें कि विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के बाद गुरुवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में कर लिया है। इसकी वजह से हजारों की तादाद में लोगों को होम्स छोड़कर जाना पड़ा है।

हालात पर भारत की करीबी नजर 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हमने उत्तर सीरिया में हाल में लड़ाई तेज होने पर ध्यान दिया है। हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों के लिए काम कर रहे हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ दिल्ली कूच पर अड़े किसानों ने सरकार को दी 24 घंटे की मोहलत, जेपी नड्डा आज तेलंगाना में करेंगे जनसभा

 

Updated 13:08 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.