Download the all-new Republic app:

Published 19:22 IST, October 17th 2024

Israel Hamas War: नेतन्याहू चुन-चुन कर ले रहे बदला, हमास चीफ सिनवार को किया ढेर, उड़ा दी खोपड़ी

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल ने अपने एक और बड़े दुश्मन को ढेर कर दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने मास चीफ याह्या सिनवार की खोपड़ी उड़ा दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को किया ढेर | Image: AP

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के खिलाफ जारी जंग में एक और जीत हासिल कर ली है। दरअसल, हमास के चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजरायल ने एक और बड़ा विकेट गिराया है। हमास के चीफ याह्या सिनवार को भी मौत के घाट उतार दिया है। जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि हाह्या की मौत कितनी भयावह तरीके से हुई है।

जानकारी के अनुसार याह्या हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से बंधकों के साथ एक बंकर में छिपा हुआ था। इसी के इशारे पर हमास आतंकियों  ने इजरायल में घुसकर उनके लोगों की हत्या की थी। इतना ही नहीं, हानिया के बाद हाह्या ही हमास के लड़ाकों को कंट्रोल कर रहा था। 

IDF ने तस्वीरों के साथ शेयर किया नया पोस्ट 

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने एक्स पर एक नए पोस्ट में संकेत दिया है कि हमास नेता याह्या सिनवार हाल ही में गाजा हमले में मारे गए हो सकते हैं। गैलेंट ने लेविटस से बाइबिल की एक आयत उद्धृत करते हुए कहा: "तुम अपने दुश्मनों का पीछा करोगे, और वे तलवार से तुम्हारे सामने गिरेंगे।" हालांकि, अंतिम पुष्टि अभी भी लंबित है क्योंकि इजरायली अधिकारी शव की पहचान सत्यापित करने के लिए फिंगरप्रिंट और डीएनए परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इजरायल शव का करा रहा DNA टेस्ट

इजरायल के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि गाजा में इजराइली सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार पिछले साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद हमास-इजराइल के बीच भीषण जंग शुरू हुई।

सिनवार एक साल पहले इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही इजराइल की ओर से जारी सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में सबसे ऊपर था, और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा है। हमास की ओर से सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई।

विदेश मंत्री कैट्ज ने सिनवार की हत्या को ‘‘इजरायली सेना के लिए एक सैन्य और नैतिक उपलब्धि’’ बताया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सिनवार की हत्या से बंधकों को तुरंत रिहा करने और एक ऐसा बदलाव लाने की संभावना पैदा होगी जो गाजा में बिना हमास और बिना ईरानी नियंत्रण के एक नयी वास्तविकता को जन्म देगा।’’

Updated 00:10 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.