Published 11:12 IST, April 16th 2024
Iran Vs Israel: तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दुनिया की नजरें PM मोदी की ओर, इजरायल ने की ये अपील
इजरायल ने अपने दोस्त भारत से मदद की गुहार लगाई है। अपील की कि पश्चिम एशिया में शांति के लिए भारत ईरान से बात करे।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
Iran Vs Israel: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव की फिक्र पूरी दुनिया को है। जंग के बनते हालात और रिश्तों के बिगड़ते समीकरण के बीच दुनिया की नजरें पीएम मोदी पर आकर टिक गई हैं। इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने भारत के जरिए शांति अपील की।
उन्होंने नई दिल्ली को अपना मित्र बताते हुए एक डिमांड रखी। ये सभी बातें उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कही।
दोस्त भारत से मांगा सपोर्ट
नाओर गिलोन ने कहा- हम पश्चिम एशिया में शांति के लिए भारत से ईरान को रोकने की उम्मीद करते हैं...नई दिल्ली एक मित्र के रूप में कदम उठाए और इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों के हमले के बाद तेहरान को पश्चिम एशिया को अस्थिर करने से रोके। आगे बोले- इजरायल मजबूत और लचीला है और अगर जरूरत पड़ी तो वह हालिया हमले के बाद ईरान का मुकाबला करेगा।
बताया ये क्यों जरूरी?
इजरायली राजदूत ने शांति की जरूरत पर बल दिया। बताया कि आखिर इसकी जरूरत क्यों है। उन्होंने कहा- भारत को पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने में भूमिका निभानी चाहिए। पश्चिम एशिया भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि यहां लाखों भारतीय काम करते हैं। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कतर के साथ मजबूत व्यापारिक संबंध हैं। मुझे लगता है कि भारत ईरान को रोकने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक हिस्से के रूप में सक्रिय होगा।
भारत अहम
गिलोन ने दावा किया कि विश्व पटल पर भारत एक सम्मानित प्लेयर है। उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक बहुत सम्मानित खिलाड़ी बताया और कहा कि उसे चीजों को सामान्य करने के लिए अपने प्रभाव और महत्व को इस्तेमाल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा- ईरान ने 350 मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल के ऊपर हमला किया था... 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन को रोकने के लिए अमेरिका और क्षेत्र के दूसरे दोस्तों के साथ इजरायल की एयर डिफेंस और वायु सेना की विशाल क्षमता का शुक्रिया जो इस हमले में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायल के दक्षिण में केवल एक 7 साल की बच्ची घायल हुई है और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएगी।
ईरान पर बैलिस्टिक मिसाइलों से करना होगा हमला!
ये बयान उस दौर में सामने आया है जब दोनों ही देशों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। ईरानी हमले के जवाब में इजरायल अटैक करने को तत्पर है और दुनिया में अस्थिरता की स्थिति बन गई है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिका से कहा है कि ईरान के हमले के बाद इजरायल के पास इसका जवाब देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक किया था, लिहाजा इजराइल को भी इन्ही का इस्तेमाल करना होगा। गैलेंट ने यह भी कहा कि इजराइल इस भावना को और बढ़ावा नहीं दे सकता कि वो जब भी सीरिया में टारगेट्स को निशाना बनाएंगे, ईरान उन पर सीधा हमला कर सकता है।
Updated 11:16 IST, April 16th 2024